संघ लोक सेवा आयोग ने IES और ISS परीक्षाओं का शेड्यूल किया जारी, करें चेक
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने इंडियन इकोनॉमिक सर्विसेज एग्जामिनेशन 2020 (Indian Economic Services, IES) और आईएसएस परीक्षा (Indian Statistical Services, ISS) परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है। आयोग ने डेटशीट ऑफिशियल पोर्टल upsc.gov.in पर जारी किया गया है। पोर्टल पर मौजूद डिटेल्स के मुताबिक परीक्षा 16, 17 और 18 अक्टूबर को दो पालियों में आयोजित की जाएगी। इसके अनुसार अक्टूबर 16 को जनरल इंग्लिश- सुबह 9 से 12 बजे तक और जनरल स्टडीज- दोपहर 2 से 5 बजे तक आयोजित की जाएगी। वहीं 17 अक्टूबर को जनरल इकोनॉमिक्स – सुबह 9 से 12 बजे की परीक्षा होगी। इसके तहत 18 अक्टूबर को सुबह 9 से दोपहर 12 बजे जनरल इकोनॉमिक्स की परीक्षा आयोजित की जाएगी। वहीं स्टैट्स की दोपहर की शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। इसके अलावा पूरा शेड्यूल चेक करने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर डेटशीट को डाउनलोड कर सकते हैं।
UPSC IES, ISS 2020: शेड्यूल ऐसे कर पाएंगे चेक
यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं। इसके बाद होमपेज पर, ‘व्हाट्स न्यू’ सेक्शन के तहत रीलेवेंट लिंक पर क्लिक करें। अब आपके सामने एक नया पेज खुलकर आ जाएगा। अब पीडीएफ लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद स्क्रीन पर UPSC IES, ISS 2020 टाइम टेबल दिखाई देगा। इसे डाउनलोड करें और अपने संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लें।
बता दें कि इंडियन इकोनॉमिक सर्विसेज एग्जामिनेशन 2020 परीक्षा के माध्यम से 15 पदों पर नियुक्तियां की जाएगी। वहीं कुल इंडियन स्टैटिस्टिकल सर्विसेज एग्जामिनेशन परीक्षा के माध्यम से कुल 47 पदों पर नियुक्तियां की जाएगीं।