संचारी रोग नियंत्रण अभियान शुरू
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :यूपी में गुरुवार से विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान शुरू कर दिया गया। जेई, एईएस, उल्टी व दस्त इत्यादि से बच्चों को बचाने के लिए यह अभियान करीब एक महीने तक चलाया जाएगा। 72 हजार निगरानी कमेटियों की मदद से पहले ही वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए मेडिकल किट का वितरण किया जा रहा है। इसके तहत अब साफ-सफाई के साथ-साथ दवा वितरण और जन जागरूकता का कार्यक्रम भी होंगे। स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, नगर विकास विभाग और राजस्व विभाग आदि के समन्वय से यह विशेष अभियान चलाया जाएगा।
डा. डीएस नेगी ने बताया कि विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत 12 जुलाई से लेकर 25 जुलाई तक दस्तक अभियान भी चलाया जाएगा। दस्तक अभियान के तहत आशा वर्कर घर-घर जाकर टीबी के रोगियों को चिन्हित करेंगीं व फाइलेरिया से बचाने के लिए मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एमडीए) प्रोग्राम चलाया जाएगा। इसमें फाइलेरिया रोधी दवा लोगों को खिलाई जाएगी। दो वर्ष से कम उम्र के बच्चों, गर्भवती महिलाओं व गंभीर रोगियों को छोड़कर यह दवा सभी लोगों को खिलाई जाएगी। अभियान में शामिल लोगों प्रशिक्षण भी दिया गया है।