बिजली कटौती से परेशान दो लाख आबादी
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :राजधानी लखनऊ में लगातार बिजली संकट बढ़ता जा रहा है। मंगलवार रात से बुधवार दिन तक कई इलाकों में लोग बिजली कटौती से परेशान रहे। उपकेंद्रों पर फोन करने वालों की संख्या कई गुणा बढ़ गई है। गुरुवार को आलमबाग के नटखेरा रोड स्थित व्यापारियों ने प्रदर्शन कर बिजली विभाग के खिलाफ अपना रोष जताया है।

लखनऊ शहर में मौजूदा समय करीब 10 लाख उपभोक्ता है। उसमें करीब 40 से 50 हजार उपभोक्ता स्थानीय स्तर पर फॉल्ट या अघोषित कटौती के कारण बिजली समस्या से जू़झ रहे हैं। आलमबाग, रहिमनगर, कल्याणपुर, ईको गॉर्डन, पुराना जेल रोड, राजीव नगर इंदिरा नगर, ठाकुरगंज समेत कई जगहों पर पूरी रात बिजली की आवाजाही लगी रही। इसकी वजह से कई उपकेंद्रों पर रात में फोन बंद करने का खेल भी शुरू हो गया है। या फिर उसको लगातार बिजी कर दिया जाता है। इससे नाराज लोगों ने उपकेंद्र पहुंच कर हंगामा भी किया। लेसा कर्मचारियों ने स्थानीय स्तर पर फॉल्ट बताकर नाराज उपभोक्ताओं को समझाया।