उत्तर प्रदेशलखनऊ

राममंदिर की फर्श में लगेगा 95 हजार वर्गफीट से ज्यादा संगमरमर

स्वतंत्रदेश , लखनऊ:राममंदिर के भूतल की छत का काम पूरा हो चुका है। अब राममंदिर के फर्श निर्माण की तैयारी तेज हो चली है। इसके लिए फर्श की मैपिंग की जा रही है। राममंदिर की फर्श मकराना के संगमरमर से सजेगी। फर्श में कुल 95,300 वर्गफीट संगमरमर का प्रयोग किया जाएगा।बताया गया कि फर्श में जो संगमरमर लगेगा उसकी मोटाई 35 एमएम होगी। फर्श में अलग-अलग आकार के संगमरमर लगेंगे, जिसके लिए इंजीनियर मैपिंग करने में जुटे हैं। संगमरमर की सुंदरता बढ़ाने के लिए इस पर इन-ले-वर्क किया जा रहा है। इन-ले-वर्क में मार्बल की खोदाई कर उसमें कलर स्टोन लगाया जाता है। कलर स्टोन से फूल पत्तियों व रंग-बिरंगी चित्रकारी को सफेद मार्बल पर उकेरा जाता है। फर्श पर जड़ने के बाद यह किसी भी इमारत की खूबसूरती में चार चांद लगा देती है।

राममंदिर ट्रस्ट के सदस्य डॉ. अनिल मिश्र ने बताया कि मंदिर की फर्श के लिए करीब 95300 वर्गफीट संगमरमर की आपूर्ति हो चुकी है। बताया कि भूतल का काम पूरा हो चुका है। जल्द ही फर्श का काम शुरू होगा। वहीं प्रथम तल के गुंबद आदि के निर्माण की भी तैयारी शुरू हो चुकी है।

Related Articles

Back to top button