LDA के आवंटी की सालों बाद रजिस्ट्री हुई
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :लखनऊ विकास प्राधिकरण लविप्रा से मुकेश शर्मा को वर्ष 2004 में कैप्वेल रोड स्थित आजाद नगर कालोनी में भूखंड आवंटित हुआ था। उस वर्ष मुकेश ने अपना पैसा जमा कर दिया। पैसा जमा होने के बाद आवंटन पत्र दिखाते हुए लविप्रा से रजिस्ट्री करने का आग्रह किया, लेकिन रजिस्ट्री नहीं हुई। इस दौरान उन्होंने मकान बनवाना शुरू किया, लेकिन सोसाइटी की जमीन बताते हुए दूसरे पक्ष ने कब्जा कर लिया। वहीं लविप्रा के तत्कालीन अफसरों व बाबुओं की ढिलाई से रजिस्ट्री नहीं हो सकी।
मुकेश को न्यायालय की शरण में जाना पड़ा तो रजिस्ट्री हुई, क्योंकि योजना लविप्रा की थी। अब कब्जा दूसरे पक्ष का है और योजना लविप्रा की। ऐसे में सत्रह साल से अपने मकान को पाने के लिए बुजुर्ग मुकेश प्राधिकरण के चक्कर लगाने को विवश है। सचिव लविप्रा पवन कुमार गंगवार ने पूरे मामले की जांच के आदेश दिए हैं। पीड़ित मुकेश ने बताया कि आजाद नगर के सेक्टर बी में भूखंड संख्या 153 ए आवंटित हुआ था। जीवन भर की कमाई लगाने के बाद एक छत का आसरा था, लेकिन वर्ष 2004 से वर्ष 2021 तक उसे पा नहीं सका।