उत्तर प्रदेशराज्य
लखनऊ में दो मंजिला इमारत धराशायी
स्वतंत्रदेश, लखनऊ::राजधानी लखनऊ में थाना वजीरगंज स्थित रिवर बैंक कालोनी में बुधवार सुबह दो मंजिला इमारत अचानक ढह गई। जिसके नीचे दबकर एक युवक की मौत हो गई। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू के लिए SDRF को बुलाया।
जर्जर मकान में अपने चाचा के साथ रहता था युवक
रिवर बैंक कॉलोनी में सूरजकुंड से सटे बना गोमती सदन जर्जर हालत में था। इसके अगले हिस्से में जियो फाइबर कंपनी में काम करने वाला गौरव त्रिवेदी अपने चाचा ज्ञानी त्रिवेदी के साथ रहता था। पुलिस के मुताबिक रात में गौरव बाहर वाले कमरे में और ज्ञानी भीतर वाले कमरे से सो रहे थे।