उत्तर प्रदेशराज्य
आज से 31 दिसंबर तक बदली रहेगी यातायात व्यवस्था
स्वतंत्रदेश ,लखनऊ :राजधानी लखनऊ में ट्रैफिक डायवर्जन की व्यवस्था शुरू की जा रही है। बंगला बाजार-बिजनौर फ्लाईओवर निर्माण के चलते शनिवार से 31 दिसंबर तक इस क्षेत्र की यातायात व्यवस्था बदली रहेगी। इस दौरान वाहन चालकों को वैकल्पिक मार्ग का प्रयोग करना होगा। शुक्रवार रात डीसीपी ट्रैफिक रईस अख्तर ने यह आदेश जारी किया।

इधर से नहीं जा सकेंगे
- बिजनौर की ओर से आने वाले वाहन बंगला बाजार को नहीं जा सकेंगे
- बंगला बाजार चौराहे से बिजनौर रोड को जाने वाले वाहन रेलवे क्रासिंग पार कर बिजनौर रोड को नहीं जा सकेंगे।इधर से जा सकेंगे
- यह वाहन शहीदपथ सर्विस रोड से उतरेटिया से तेलीबाग चौराहा, बंगला बाजार अथवा शहीदपथ सर्विस रोड से ट्रांसपोर्ट नगर से दाहिने पुरानी चुंगी, नीलम फार्मेसी, पिकेडली तिराहे से बाराबिरवा और पकरी पुल चौराहे के रास्ते से बंगला बाजार जाएंगे।
- बंगला बाजार चौराहे से बांए तेलीबाग चौराहे से दाहिने उतरेटिया शहीद पथ से सॢवस रोड के रास्ते अथवा बंगला बाजार चौराहे से पकरी पुल चौराहा, बाराबिरवा चौराहे से पिकेडली होटल तिराहा, नीलम फार्मेसी, पुरानी चुंगी तिराहा, ट्रांसपोर्ट नगर के रास्ते जा सकेंगे।
-