उत्तर प्रदेशराज्य

कुपोषित बच्चों के लिए विशेष अभियान

स्वतंत्रेश,लखनऊ :उत्‍तर प्रदेश सरकार एक से पांच साल तक के अति कुपोषित व मध्यम कुपोषित बच्चों को चिन्हित करने के साथ ही उनके स्वास्थ्य में सुधार के लिए एक जुलाई से तीन माह का विशेष अभियान चलाने जा रही है। 31 सितंबर तक चलने वाले इस अभियान का नाम ‘पोषण संवर्धन की ओर एक कदम’ रखा गया है।

          तीन माह के इस अभियान में सबसे पहले कुपोषित बच्चों की पहचान की जाएगी

बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार निदेशक डा.सारिका मोहन की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि तीन माह के इस अभियान में सबसे पहले कुपोषित बच्चों की पहचान की जाएगी। उन्होंने बताया कि इसके लिए एक से पांच वर्ष तक की आयु वाले बच्चों का बेसलाइन सर्वे कराया जा रहा है। यह काम 24 जून तक पूरा हो जाएगा। पहले महीने का थीम मातृ पोषण रखा गया है। दूसरे महीने का थीम बाल पोषण होगा, जबकि तीसरे महीने का थीम प्रथम हजार दिवस रहेगा।

अभियान के दौरान प्रभावित बच्चों के अभिभावकों को आंगनबाड़ी केंद्रों पर एकत्र करके पोषण के बारे में जानकारी देने के साथ ही चिन्हित बच्चों के घर-घर जाकर उनके लिए डाइट चार्ट तैयार किया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग की मदद से ऐसे बच्चों के स्वास्थ्य की जांच व चिकित्सा सुविधा दिलाई जाएगी।

Related Articles

Back to top button