उत्तर प्रदेशराज्य

महिला को बंधक बनाकर लाखों की लूट

स्वतंत्रदेश,लखनऊ। पड़री गनेशपुर गांव में बुधवार की रात नकाबपोश बदमाशों ने दरवाजे पर सो रही महिला को बंधक बना लिया। उससे चाबी छीनकर लॉकर में रखे 2.25 लाख रुपये समेत जेवरात लूट लिए। वारदात को अंजाम देने के बाद लुटेरे फरार हो गए। पीड़िता ने गांव के ही एक शख्स को नामजद करते हुए तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया है।

रायबरेली के पड़री गनेशपुर गांव में बुधवार की रात नकाबपोश बदमाशों ने दरवाजे पर सो रही महिला को बंधक बना लिया।

उक्त गांव निवासी महेश यादव की पत्नी गायत्री दरवाजे चारपाई पर सो रही थी। रात करीब 12 बजे तीन बदमाश उनके पास पहुंचे और असलहा लगाकर अलमारी व लॉकर की चाबी मांगी। एक बदमाश ने उनका मुंह दबा दिया। डर के मारे महिला ने चाबियां उसे दे दीं। एक बदमाश घर के अंदर घुसा और दूसरे कमरों में बाहर से कुंडी लगा दी, जिसमें परिवार के अन्य सदस्य सो रहे थे।

महज एक घंटे के भीतर नकदी व माल समेटकर लुटेरे भाग निकले। उनके जाने के बाद गायत्री ने शोर मचाया और कमरों में बंद परिवार के लोगों को जगाया। रात में ही डायल 112 पर सूचना दी गई। मौके पर पुलिस टीम पहुंची और महिला से वारदात के संबंध में पूछताछ की। पीड़िता ने बताया कि उसे गांव के ही बचोले तिवारी पर शक है कि वह लूट में शामिल था। पुलिस उसके घर गई, लेकिन वह नहीं मिला। कोतवाल अतुल कुमार सिंह ने बताया कि वारदात करने वालों की धरपकड़ के प्रयास किए जा रहे हैं। नामजद आरोपित पकडा जाएगा, तो बाकी लुटेरे भी शिकंजे में आ जाएंगे। जल्द ही लूट का राजफाश किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button