उत्तर प्रदेशराज्य

21 जून से खुलेंगे रेस्टोरेंट व मॉल

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:यूपी में कोरोना के नियंत्रण में आने के साथ ही जनता को राहत देने का सिलसिला जारी है। इसी कड़ी में प्रशासन ने 21 जून से कोरोना कर्फ्यू में राहत देने के साथ ही कई और एलान किए हैं। वहीं, प्रदेश

    यूपी में कोरोना कर्फ्यू से थोड़ी और राहत दी गई है। वहीं, मंगलवार को राजनीतिक हलचल भी खूब रही। 

में राजनीतिक हलचल भी खूब रही। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आगामी यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर अपनी रणनीति स्पष्ट कर दी है।

यूपी में कोरोना संक्रमण से बेहतर होते हालात को देखते हुए कोरोना कर्फ्यू से राहत दी गई है। 21 जून से कोरोना कर्फ्यू रात नौ बजे से सुबह सात बजे तक प्रभावी रहेगा। वहीं, कोविड प्रोटोकॉल के अनुपालन के साथ रेस्टोरेंट व मॉल को 50 फीसदी क्षमता के साथ खोला जा सकेगा।

चाचा शिवपाल के साथ अखिलेश करेंगे गठबंधन, छोटे दलों को भी लेंगे साथ
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंगलवार को एक निजी चैनल से बातचीत में कहा कि वह समाजवादी विचारधारा के लोगों के साथ लेकर आगामी विधानसभा चुनाव में मैदान में उतरेंगे

सियासत: बसपा विधायकों ने की अखिलेश यादव से मुलाकात, पार्टी में शामिल होने को लेकर संशय अभी
बहुजन समाज पार्टी के कुछ विधायकों की मंगलवार सुबह सपा के शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात की चर्चा है। यह मुलाकात विधान परिषद चुनाव और 2022 के विधानसभा चुनाव को लेकर अहम मानी जा रही है।

सरकारी अफसरों व कर्मचारियों के लिए स्थानांतरण नीति जारी
उत्तर प्रदेश सरकार ने सरकारी अधिकारियों व कर्मचारियों के स्थानांतरण का रास्ता साफ कर दिया है। 15 जुलाई तक तबादले किए जा सकेंगे।

जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव: 26 जून को नामांकन, 3 जुलाई को होगा मतदान, कार्यक्रम जारी
यूपी में जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। 26 जून को नामांकन किया जाएगा जबकि मतदान 3 जुलाई को पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न तीन बजे तक होगा। इसके बाद मतगणना प्रारंभ की जाएगी।

 

Related Articles

Back to top button