उत्तर प्रदेशराज्य

शराब के नशे में शर्मनाक करतूत

स्वतंत्रदेश,लखनऊ :बहराइच में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। भतीजे ने अपने चाचा की हत्या कर दी, नशे की हालत में पहले दोनों में आपसी विवाद हुआ। जिसके बाद भतीजे ने चाचा को पहले कुल्हाड़ी मारी फिर दरांती से गला रेतकर मौत के घाट उतार दिया। वहीं पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया।

बहराइच में भतीजे ने अपने चाचा की हत्या कर दी नशे की हालत में पहले दोनों में आपसी विवाद हुआ।

थाना मोतीपुर अंतर्गत ग्राम सेमरहना में बीती रात आपसी विवाद में एक व्यक्ति की हत्या हो गई। प्राप्त सूत्रों के अनुसार गुरुविंदर सिंह पुत्र त्रिलोक सिंह उम्र लगभग 40 वर्ष अकेले रहता था उसकी बीवी बच्चे नही थे । उसका भतीजा अंग्रेज सिंह पुत्र गुरनाम सिंह उम्र 18 वर्ष पड़ोस में रहता है। कल रात दोनों नशा करने के बाद झगड़ा कर मारपीट करने लगे। इसी झगड़े में भतीजा अंग्रेज सिंह कुल्हाड़ी से मारकर कर दरांती से गला रेत कर हत्या कर दिया। मृतक के छोटे भाई नरेंद्र सिंह ने पुलिस को सूचना दी। मोतीपुर थानाध्यक्ष आर पी यादव जलिमनगर चौकी इंचार्ज अवधेश द्विवेदी दरोगा रामबिलास यादव आदि पुलिस बल के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे। शव का पंचनामा भरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा । मौके से कुल्हाड़ी, दरांती ,दारू की बोतल आदि सामग्री बरामद कर लिया।थोड़ी दूरी पर अपने घर मे मौजूद आरोपी अंग्रेज सिंह को गिरफ्तार कर लिए।थाना प्रभारी आर पी यादव ने बताया कि मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है

 

Related Articles

Back to top button