उत्तर प्रदेशराज्य

साख का सवाल बनी सीट नंबर 24

स्वतंत्रदेश,लखनऊ :वैसे तो समाजवादी पार्टी ने जिले की सभी 25 जिला पंचायत सीटों के लिए अपने समर्थित उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है, लेकिन इस बार वार्ड संख्या 24 पार्टी के लिए नाक का सवाल बन गई है। खुद राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस सीट को जीतने के लिए पार्टी पदाधिकारियों को विशेष तैयारियां करने के आदेश दिए हैं।

सपा ने जिला पंचायत सदस्यों के चुनाव के लिए सभी 25 वार्डों में समर्थित उम्मीदवार उतारे हैं।

सपा ने जिला पंचायत सदस्यों के चुनाव के लिए सभी 25 वार्डों में समर्थित उम्मीदवार उतारे हैं। सपा ने इस बार जातीय समीकरण भी साधा है। जिला पंचायत सदस्यों की 10 आरक्षित सीटों के अलावा पार्टी ने कुर्मी, मुस्लिम, लोधी को भी अपना समर्थित प्रत्याशी बनाया है। इन सबके बीच बसपा से तीन बार की जिला पंचायत सदस्य पुष्पा रावत को वार्ड संख्या 23 और महेश कुमार वर्मा को वार्ड 24 से अपना उम्मीदवार बनाया है। मोहनलालगंज विधायक अम्ब्रीश सिंह पुष्कर की पत्नी व पूर्व ब्लाक प्रमुख विजय लक्ष्मी इस बार वार्ड 18 से चुनाव मैदान में होंगी। पार्टी के लिए वार्ड संख्या 24 इसलिए भी खास है, क्योंकि पिछली बार विजय बहादुर यादव ने सपा समर्थित के तौर पर जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ा था और अब वह भाजपा में है और इसी वार्ड से चुनाव लड़ रहे है।\जिलाध्यक्ष जय सिंह जयंत बताते हैं कि जिला व विधान सभा का संगठन पूरी मजबूती से सभी 25 सीटों पर चुनाव लड़ेगा। वार्ड 24 को लेकर गोसाईगंज में पार्टी यादव, कुर्मी और आरक्षित जाति के मतदाताओं के बीच पहुंचेगी। पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक यादव ने बताया कि किसानों के मुद्दों को लेकर पार्टी वार्ड 23 और 24 के साथ अन्य वार्डों में भी मजबूती से चुनाव लड़ेगी।

Related Articles

Back to top button