सात जिलों में पारा 43 के पार ,उबल रही राजधानी
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:जेठ भयंकर रूप से तप रहा है। लखनऊ में तापमान 43 डिग्री रहा लेकिन उमस के कारण 43 डिग्री की यह गर्मी 43 डिग्री को भी मात कर रही है। उमस भरी गर्मी से लोग बिलबिला रहे हैं। प्रयागराज 43.8 डिग्री सेल्सियस के साथ यूपी का सबसे ज्यादा गर्म शहर रहा। लखनऊ के साथ ही प्रदेश के कानपुर‚ झांसी‚ बनारस‚ फतेहपुर‚ उरई‚ हमीरपुर सहित अन्य शहरों में पारा 43 डिग्री से अधिक रहा। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि गर्मी और प्रचंड़ होती जाएगी इसलिए दोपहर में बहुत जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकले।
रात में भी गर्मी ने नींद उड़ाई
गर्मी का आलम यह हो गया है कि रात का टेंपरेचर 30 डिग्री के आसपास पहुंच गया है। जिसकी वजह से आम जनजीवन पर बहुत प्रभाव पड़ रहा है रात में लोगों की गर्मी ने नींद उड़ा दी है।
बीते सप्ताह में हुई बारिश का उत्तर प्रदेश की गर्मी में पड़ा असर
बीते सप्ताह हुई हल्की बारिश ने मौसम में उमस पैदा कर दी है। दो दिन की हल्की बारिश के बाद से उमस वाली ऐसी गर्मी हुई कि लोग एकदम से बिलबिला गये। तापमान भी एकदम से बढ़कर 43 डिग्री तक पहुंच गया। दोपहर तक महौल इस तरह का हो गया कि घर से निकलने वाले लोग फिर से वापस हो लिए। सबुह आठ बजे के बाद ही गर्मी प्रचंड़ रूप लेने लग रही है।
प्रचंड गर्मी वाले यूपी के शहर
प्रयागराज-54.8 डिग्री
बांदा-45.2 डिग्री
झांसी- 45.6 डिग्री
हमीरपुर- 43.2 9 डिग्री
कानपुर – 44.8 डिग्री
इटावा- 45.0 डिग्री
वाराणसी- 45.0 डिग्री
सोनभद्र- 44.0 डिग्री
आगरा- 45.0 डिग्री
लखनऊ-41.8 डिग्री
अलीगढ़- 45.0 डिग्री
पश्चिमी यूपी में मामूली बारिश का अलर्ट