बिना परीक्षा मिलेगी अलगी क्लास
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :कोविड-19 की वजह से सिटी मांटेसरी स्कूल (सीएमएस) ने कक्षा आठ तक कोई भी परीक्षाएं न कराने का फैसला लिया है। इन कक्षाओं में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को पिछली परीक्षाओं में प्राप्त अंकों के आधार पर अगली कक्षा में प्रोन्नत किया जाएगा। लखनऊ में सीएमएस की 17 शाखाएं संचालित हैं। इनमें 12वीं तक करीब 55 हजार छात्र-छात्राएं पढ़ते हैं। सीएमएस के प्रवक्ता ऋषि खन्ना ने बताया कि नर्सरी से कक्षा आठ तक में करीब 35 हजार बच्चे पढ़ते हैं। अब स्कूल के सभी कैंपस में कक्षा आठ तक आनलाइन या आफलाइन किसी भी प्रकार की वार्षिक परीक्षाएं आयोजित नहीं की जाएंगी। इन छात्रों को पिछली परीक्षाओं के अंकों के आधार पर प्रमोट किया जाएगा। हालांकि कक्षा 9 से 12 तक की परीक्षाएं पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार एक अप्रैल से आफलाइन कराई जाएंगी।
सीएमए ने शैक्षिक सत्र 2021-22 की शुरुआत के लिए शेड्यूल तय कर दिया है। मान्टेसरी, नर्सरी, केजी, कक्षा एक और दो का नया सत्र पांच अप्रैल से शुरू होगा। जबकि कक्षा तीन से 9वीं तक की कक्षाएं 12 अप्रैल से शुरू होंगी। इसी तरह कक्षा 10 और 12 का नया सत्र 26 अप्रैल से शुरू किया जाएगा। प्रवक्ता ऋषि खन्ना ने बताया कि सभी शाखाओं में कोविड-19 प्रोटोकाल के अनुसार ही कक्षाएं संचालित होंगी। सभी को मास्क लगाकर आना अनिवार्य होगा। उन्होंने बताया कि कक्षा आठवीं तक के बच्चों की आनलाइन या आफलाइन कक्षाओं के संबंध में जैसा सरकार से आदेश आएगा, उस आधार पर आगे का शेड्यूल तय किया जाएगा।