उत्तर प्रदेशराज्य
रोकथाम के लिए लखनऊ नगर निगम ने बनाई आठ टीम
स्वतंत्रदेश,लखनऊ: कोरोना की रोकथाम के लिए नगर निगम ने सभी आठ जोनों में टीमें बनाई हैं। टीम को कोरोना संक्रमित के आवास के आसपास समुचित सफाई और सैनिटाइजेशन कराने के साथ फ्लायर चिपकाना होगा, जिससे आसपास के निवासियों को कोरोना संक्रमण के बारे में जानकारी मिल सके।
इसके अलावा कोरोना संक्रमित इलाके में घेराबंदी करानी होगी। नगर आयुक्त अजय कुमार द्विवेदी ने बताया कि कोरोना का संक्रमण न फैले, इसके लिए नगर निगम ने टीम बना दी है।