उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़
बलरामपुर के एक मकान में विस्फोट, एक की मौत-दो गंभीर
उत्तर प्रदेश के बलरामपुर स्थित एक मकान में सोमवार सुबह विस्फोट हुआ है। धमाका इतना तेज था कि उसकी आवाज दूर तक सुनाई पड़ी। अगल-बगल के मकानों की खिड़कियों के शीशे चटक गए। मकानों में दरारें आ गई है। मौके पर पुलिस बल पहुंच गई है। जांच पड़ताल में जुटी है।
बलरामपुर के कोतवाली नगर के गदुरहवा मुहल्ला का मामला। मौके पर पुलिस बल पहुंची जांच पड़ताल में जुटी।
देखने वालों की भीड़ लगी है। घटना में एक की मौत की पुष्टि हुई है। दो गंभीर व कई को मामूली चोटें आई हैं। पुलिस जांच में जुटी है। चर्चा में बारूद धमाका की बात कही जा रही है। हालांकि, पुलिस अभी कुछ भी नहीं बता रही है।