रेडियस हॉस्पिटल सामने लगा जाम
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :सड़कों के जाम के अलावा अब रेडियस अस्पताल के पास लगने वाला जाम भी एक बड़ी समस्या बन गया है। ) आने-जाने के रास्ते पर लंबा ट्रैफिक जाम लगने की वजह से कई घंटे से लोग जाम में फंसे हुए हैं. ट्रैफिक जाम के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

रेडियस हॉस्पिटल के सामने लगा जामपास रेडियस हॉस्पिटल में पार्किंग न होने के कारण बहार गाड़ी खड़ी होती है जिससे लोगो को कभी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है .वाहनों की संख्या बढ़ने से जाम आम हो गया है। इससे निजात के लिए शहर को पार्किंग चाहिए, ताकि ये वाहन सड़क पर खड़े न हों. नगर निगम और केडीए ने इसके लिए योजनाएं भी बनाई, लेकिन धरातल पर काम नहीं हुआ. कागजों में अभी भी पार्किंग बन रही हैं, लेकिन हकीकत में शहर जाम से जूझ रहा है.अभियंताओं की मेहरबानी से बिना पार्किंग ही बहुमंजिला इमारतें तन चुकी हैं। ऐसे में लोग सड़क पर ही वाहन खड़ा करते हैं। इससे जाम लगा रहता है.