उत्तर प्रदेशराज्य

शिमला और मनाली की सैर कराएगा आइआरसीटीसी

स्वतंत्रदेश,लखनऊ :भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आइआरसीटीसी) शहरवासियों को अगले माह जहां अंडमान की सैर कराएगा। वहीं इस माह 26 फरवरी से वह शिमला व मनाली का भ्रमण भी कराएगा। अंडमान के लिए लखनऊ से कोलकाता एक मार्च को विमान से पर्यटक रवाना होंगे। कोलकाता में कालीघाट मंदिर, विक्टोरिया मेमोरियल के बाद विमान से पोर्टब्लेयर पहुंचकर वहां रोस एवं नार्थ आइलैंड, कोरबाईन कोव बीच, ऐतिहासिक सेलुलर जेल, एंथ्रोपोलीजिकल म्यूजियम, समुद्रिक म्यूजियम, हैवलाक में राधानगर बीच व कलापत्थर बीच की सैर होगी।

        अंडमान के साथ शिमला और मनाली की सैर कराएगा आइआरसीटीसी

विमान यात्रा वाले इस पैकेज की बुकिंग प्रति यात्री 54,500, दो व्यक्तियों के एक साथ ठहरने का प्रति व्यक्ति 44,500 और तीन व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर प्रति व्यक्ति 43,900 रुपये होगी। वहीं इस माह 26 फरवरी से पांच मार्च तक शिमला व मनाली की सैर कराएगा। आइआरसीटीसी की इस यात्रा में चंडीगढ़ में रोज गार्डन, रॉक गार्डन व सुखना झील, शिमला में पिन्जोर गार्डन, कुफरी और माल रोड, मनाली में हिडिंबा मंदिर, मनु मंदिर और वशिष्ठ मंदिर की सैर होगी।

Related Articles

Back to top button