चार राज्यों में अपने बलबूते लड़ेगी BSP
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक कांशीराम की जयंती पर पार्टी अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने सोमवार को लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। मायावती ने कहा कि देश के कई राज्यों में विधानसभा के चुनाव हो रहे हैं। हमारी पार्टी केरल, पश्चिम बंगाल, पुडुचेरी और तमिलनाडु में चुनाव अकेले अपने बलबूते ही लड़ रही है। हमारी पार्टी इन चार राज्यों में किसी भी पार्टी के साथ गठबंधन नहीं करेगी।

मायावती ने कहा कि बसपा से गठबंधन करने पर हमेशा दूसरे दलों को लाभ होता है, इसलिए हम किसी से गठबंधन नहीं करेंगे। हम चुनाव को लेकर अंदर ही अंदर काम कर रहे हैं। हम किसी से ज्यादा रणनीति का खुलासा नहीं करते। बसपा उत्तर प्रदेश की सभी 403 विधानसभा सीटों पर भी पूरे दम के साथ अकेले चुनाव लड़ेगी और अच्छे परिणाम देगी।
मायावती ने कहा कि जब देश के किसान केंद्र सरकार के कृषि कानूनों से सहमत नहीं हैं तो केंद्र सरकार को कानूनों को वापस लेना चाहिए। जिन किसानों की इस आंदोलन में मृत्यु हुई है उनके परिवारों को केंद्र और राज्य सरकारों को उचित आर्थिक सहायता और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देनी चाहिए।