उत्तर प्रदेशराज्य
लखीमपुर खीरी समेत तीन जिलों पर होगी नजर
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:यूपी विधानसभा चुनाव- 2022 में भाजपा के चुनाव प्रचार की कमान एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संभाल ली है। कानपुर देहात के बाद अब पीएम मोदी की रैली अवध क्षेत्र के सीतापुर जिले में आज हो रही है। पीएम मोदी दोपहर करीब 3 बजे नैमिषारण्य की धरती पर पहुंचेंगे। पीएम की यह रैली आस-पास के जिलों की विधानसभा सीटों पर असर डालेगी।

जिले में आज होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली से लखीमपुर खीरी, सीतापुर और हरदोई, इन तीन जिलों की 25 सीटों पर असर पड़ेगा। रैली के जरिए पीएम मोदी यहां के वोटरों को साधेंगे। बता दें कि लखीमपुर खीरी में 8, सीतापुर में 9 और हरदोई में 8 विधानसभा सीट हैं।