मंत्री बोले- आरोप सिद्ध हुए तो छोड़ दूंगा राजनीति
स्वतंत्रदेश,लखनऊ : कर्नाटक के मंत्री रमेश जरकीहोली के अश्लील टेप पर बढ़ते हंगामे के बीच केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि वीडियो की वास्तविकता को परखने के बाद ही पार्टी कोई निर्णय लेगी। हालांकि जरकीहोली ने इस वीडियो को फर्जी बताया है, लेकिन विपक्ष इसे मुद्दा बनाकर सरकार घेरने में जुट गया है। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामला हाईप्रोफाइल होने के कारण हर एंगल से जांच की जा रही है।
बता दें कि कर्नाटक में भारतीय जनता पार्टी के नेता और जल संसाधन मंत्री रमेश जरकीहोली पर एक वीडियो को आधार बनाकर गंभीर आरोप लगाए गए हैं। बेंगलुरु में सामाजिक कार्यकर्ता दिनेश कल्लाहल्ली ने एक शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया, ‘मैंने पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराई। इस शिकायत में यह मांग की गई है कि मंत्री रमेश जरकीहोली के स्कैंडल में शामिल होने के मामले की जांच की जाए।
रमेश जरकीहोली ने साफ कर दिया है कि इस स्कैंडल से उनका कोई लेनादेना नहीं है। वायरल वीडियो फर्जी है। उन्होंने तो यहां तक कह दिया कि अगर आरोप सही पाए जाते हैं, तो वह राजनीति से संन्यास ले लेंगे। उन्होंने कहा, ‘देखिए, मैं वीडियो में नजर आ रही महिला और यहां तक कि शिकायतकर्ता को भी नहीं जानता हूं। मैं मैसूर में था। मैं हाईकमान से मुलाकात करूंगा और इस पूरे मामले में अपना स्पष्टीकरण दूंगा। यदि ये आरोप सिद्ध होते हैं, विधायक का पद और राजनीति दोनों ही छोड़ दूंगा।’
ये मामला केंद्र तक पहुंच गया है। केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा, ‘मैंने मीडिया के जरिए राज्यमंत्री रमेश जरकीहोली का वीडियो देखा है। इस पूरे मुद्दे पर मैं मुख्यमंत्री और पार्टी चीफ से बात करूंगा। हम सीडी की सत्यता को भी जानने की कोशिश करेंगे, इसके बाद तथ्यों के आधार पर कार्रवाई होगी। अभी कार्रवाही का कोई निर्णय नहीं लिया गया है।’