प्रवेश परीक्षा के आवेदन तिथि पर आज होगा फैसला
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:राजकीय, एडेड और निजी पालीटेक्निक संस्थाओं में वर्ष 2021-22 में डिप्लोमा एवं पोस्ट ग्रेजुएट पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 25 या 26 फरवरी से शुरू होगी। इसकी फाइनल तिथि बुधवार शाम को तय हो जाएगी। इस बार सभी प्रवेश परीक्षाएं आनलाइन होनी हैं, इसलिए 75 की जगह करीब 60 जिलों में ही केंद्र बनाने की योजना है। सिर्फ उन्हीं कालेजों को सेंटर बनाया जाएगा, जहां आनलाइन परीक्षा के सारे इंतजाम होंगे।
हर साल संयुक्त प्रवेश परीक्षा के माध्यम से प्रदेश के 1372 पालीटेक्निक संस्थानों में 2,39,155 सीटों पर प्रवेश प्रक्रिया आयोजित की जाती है। पिछले साल कोविड की वजह से प्रक्रिया काफी देर से शुरू हुई थी। नतीजा, कई चरणों की काउंसिलिंग के बाद भी 1,14,648 सीटें खाली रह गईं थीं। अब कोविड को लेकर परिस्थितियां धीरे-धीरे सामान्य हो रही हैं। इसलिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद पहले की तरह जल्द से जल्द आवेदन की प्रक्रिया शुरू करने जा रही है। परिषद के अधिकारियों के मुताबिक 25 और 26 फरवरी से ऑनलाइन आवेदन शुरू करने का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। बुधवार को फाइनल तिथि पर मुहर लगने की उम्मीद है। आवेदन शुरू होने के बाद परीक्षा केंद्र बनाने की प्रक्रिया भी शुरू की जाएगी, क्योंकि इस बार सभी प्रवेश परीक्षाएं आनलाइन होनी हैं।
वेबसाइट पर जारी होंगे विस्तृत निर्देश
प्रवेश के लिए आनलाइन आवेदन के लिए विस्तृत निर्देश jeecup.nic.in और jeecup.org पर जारी होंगे। प्रवेश परीक्षाएं 15 से 20 जून तक आनलाइन होंगी। इसका समय सुबह 9 से 12 बजे और दोपहर में 2.30 से 5.30 बजे तक होगा।