उत्तर प्रदेशराज्य

अचानक न‍िरस्‍त हुईं 11 उड़ान

स्वतंत्रदेश,लखनऊ : दिल्ली, बेंगलूर और लखनऊ एयरपोर्ट पर खराब मौसम के चलते लखनऊ आने वाले विमानों पर भी उसका असर दिखा। सुबह बेंगलूर से आ रहे इंडिगो एयरलाइन के विमान को लखनऊ की जगह कोलकाता भेज दिया गया।

बेंगलूर से विमान 6ई-451 सुबह पांच बजे रवाना हुआ था। इस विमान को सुबह 723 बजे चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के घरेलू टर्मिनल पर उतरना था।

इंडिगो एयरलाइन का बेंगलूर से विमान 6ई-451 सुबह पांच बजे रवाना हुआ था। इस विमान को सुबह 7:23 बजे चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के घरेलू टर्मिनल पर उतरना था। लखनऊ में भी विजिबिलिटी कम होने के कारण सुबह सात बजे यहां पहुंचे विमान को एटीसी ने कोलकाता डायवर्ट कर दिया। सुबह 11:30 बजे विमान कोलकाता से वापस लखनऊ पहुंचा। स्पाइस जेट का विमान एसजी 9555 लखनऊ से दिल्ली 30 मिनट, इंडिगो का 6ई 6389 लखनऊ-बेंगलूर 2:27 घंटे, 6ई -142 लखनऊ अहमदाबाद 2:28 घंटे, लखनऊ मुंबई 6ई-5342 भी 1:43 घंटे, लखनऊ दिल्ली 6ई 769 समय से 1:45 घंटे, लखनऊ हैदराबाद 6ई-365, गो एयर की लखनऊ कोलकाता जी8-281 भी प्रभावित हुई।

यह उड़ान हुई निरस्त

तीन शहरों में मौसम खराब होने के कारण 11 विमान निरस्त हो गए। इसमें 6ई-365 लखनऊ हैदराबाद, 6ई-418 लखनऊ-बेंगलूर, 6ई-2425 लखनऊ दिल्ली, गो एयर का जी8-109 अहमदाबाद लखनऊ, इंडिगो की 6ई-2424 दिल्ली-लखनऊ, जी8-394 पुणे लखनऊ, जी8-557 हैदराबाद लखनऊ, जी8-397 मुंबई लखनऊ, 6ई-625 बेंगलूर-लखनऊ निरस्त रहीं।

Related Articles

Back to top button