उत्तर प्रदेशराज्य

स्मृति ईरानी ने कि‍या सात करोड़ परियोजनाओं का लोकार्पण

स्वतंत्रदेश ,लखनऊ :केंद्रीय मंत्री व सांसद स्मृति ईरानी ने शनिवार को कहा कि जो काम 70 साल में नहीं हो सके उसे भाजपा सरकार ने सात वर्ष पूरे कर दिए। वर्ष 2014 में जनता से किया वायदा निभाया जा रहा है। वह जगदीशपुर सीएचसी के ट्रामा सेंटर में स्थापित ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन कर रही थीं। इस दौरान उन्होंने सात करोड़ 19 लाख की परियोजनाओं का लोकार्पण किया।

            केंद्रीय मंत्री व सांसद स्मृति ईरानी ने जगदीशपुर सीएचसी के ट्रामा सेंटर में स्थापित ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन किया

उन्होंने आमजन से भावनात्मक रिश्ता जोड़ा। कहा कि अमेठी मेरा घर है। यहां के लोग मेरे परिवार सरीखे हैं। उन्होंने महामारी के दौरान प्रशासनिक व स्वास्थ्य कार्मिकों के कार्यों की सराहना किया। कहाकि इस दौर में उनके योगदान के लिए मैं उनका अभिवादन करती हूं। मंत्री ने किसान योजनाओं पर चर्चा की। कहा कि बेहतर फसल उत्पादन के लिए मृदा परीक्षण प्रयोगशाला सहित कई परियोजनाएं व योजनाएं संचालित की जा रही है। उन्होंने किसानों को खाद की उपलब्धता का भरोसा दिया। इसके बाद वह अमेठी विधान सभा में स्थित एसीसी टिकिरिया गांव में ऑक्सीजन प्लांट सहित कई परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगी।

Related Articles

Back to top button