उत्तर प्रदेशराज्य

आंबेडकर विवि के ये कोर्स हो सकते हैं जल्द बंद

डा. भीमराव आंबेडकर विवि में स्नातक पाठ्यक्रमों के लिए चल रही प्रवेश प्रक्रिया की तिथि को 15 सितंबर तक बढ़ा दिया गया है। इसके बावजूद कई पाठ्यक्रम एेसे हैं, जिनमें आवेदनों की संख्या 10 से ऊपर नहीं बढ़ पाई है। कम आवेदनों वाले पाठ्यक्रमों को बंद किया जा सकता है। 

इन पाठ्यक्रमों में हैं कम आवेदन

− डिप्लोमा इन स्कल्पचर, डिप्लोमा इन परफॉर्मिंग आर्ट

− सर्टिफिकेट इन पेंटिंग, सर्टिफिकेट इन एप्लाइड आर्ट

− सर्टिफिकेट इन स्कल्पचर

− सर्टिफिकेट इन इंडियन म्यूजिक

− बीवॉक प्रोडक्शन टेक्नोलॉजी

− सर्टिफिकेट इन डेयरी प्रोडक्ट

− सर्टिफिकेट इन प्लांट नर्सरी एंड प्रोपेगेशन टेक्नोलॉजी

बंद हो सकते हैं पाठ्यक्रम

जिन पाठ्यक्रमों में आवेदन कम हैं, उनसे से कई सेल्फ फाइनेंस पाठ्यक्रम हैं। इन पाठ्यक्रमों के शिक्षकों का वेतन फीस से ही दिया जाता है। कम विद्यार्थियों के साथ पाठ्यक्रम का खर्चा उठाना मुशि्कल होता है। पहले भी एमएमएसी, भाषा, एमबीए, जीएसटी आदि कोर्स कम विद्यार्थियों की वजह से बंद हो चुके हैं।

गुरुवार तक प्रवेश की सि्थति

कुल पंजीकरण- 133295

फीस जमा- 125543

फॉर्म भरे गए- 122154

Related Articles

Back to top button