उत्तर प्रदेशलखनऊ

मात दे रहा लखीमपुर का स्मार्ट रेवाना

स्वतंत्रदेश,लखनऊ : दिल्ली की जूही सिंह का ब्याह जब लखीमपुर के एक छोटे से गांव में तय हुआ तो वहां को लेकर मन में तमाम आशंकाएं थी। बिजली, पानी सड़क और सुरक्षा को लेकर उनकी सारी आशंकाएं रेवाना गांव में पांव धरते ही निर्मूल साबित हुईं। अकेले जूही ही नहीं गांव की सभी बहू-बेटियां खुश हैं कि उनका गांव भले ही छोटा हो लेकिन सुविधा और सुरक्षा में किसी शहर से कम नहीं।

      लखीमपुर खीरी के रेवाना ने सिद्ध किया है कि नीयत नीति और नियोजन बेहतर हो तो हर संकल्प पूरा होता है।

अब बात करते हैं गांव की, लखीमपुर खीरी के रेवाना ने सिद्ध किया है कि नीयत, नीति और नियोजन बेहतर हो तो हर संकल्प पूरा होता है। यह गांव अपनी स्मार्टनेस के कारण चर्चा में है। गांव के प्रधान ने बहू-बेटियों की सुरक्षा की खातिर पूरा गांव ही सीसी कैमरों से लैस करवा दिया। इसके साथ ही 2200 की आबादी वाले इस गांव में 87 फीसद आबादी को कोरोना का टीका लग चुका है। केंद्र तथा राज्य सरकारों की हर योजना का लाभ यहां के निवासियों को मिल रहा है।

Related Articles

Back to top button