उत्तर प्रदेशलखनऊ

कैसे हुई इंजीनियर की मौत,होगा रीक्रिएशन

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:पीजीआइ क्षेत्र के वृंदावन कॉलोनी में इंजीनियर रजत बाजपेयी (25) की रहस्यमय मौत के मामले में अधिकारियों की फटकार के बाद आखिरकार पीजीआइ पुलिस हरकत में आयी। रजत की मौत के एक हफ्ते बाद पुलिस की जांच की रफ्तार बढ़ी। अधिकारियों ने पीजीआइ पुलिस को पूरे मामले की गहनता से जांच करने के आदेश दिए हैं।  अब पुलिस इंजीनियर, रजत की मौत के मामले में फोरेंसिक टीम के एक्सपर्ट से क्राइम सीन रीक्रिएशन (घटना का नाटकीय रूपांतरण) कराएगी।

लखनऊ में इंजीनियर रजत बाजपेयी की मौत के मामले को लगातार उठाया जा रहा है। सवालों का पुलिस अधिकारियों ने लिया संज्ञान दिए जांच के निर्देश हीलाहवाली कर रही पुलिस आयी हरकत में दोस्तों के बयान भी दर्ज।

पहले घटनास्थल पर नहीं बुलाई फोरेंसिक टीम, अब रीक्रिएशन की तैयारी 

घटना के दिन पुलिस अगर फोरेंसिक टीम को बुलाकर मौका मुआयना कराती तो रजत की रहस्यम मौत के संबंध में पुलिस और टीम को कुछ साक्ष्य अवश्य मिलते। रजत का शव तालाब के अंदर नग्न अवस्था में मिला था। तालाब में दो बाउड्री वाल हैं। जिनकी ऊंचाई 4.5 अथवा पांच फीट है। उसके बाद एक और बाउंड्री वाल है। जानकारी के मुताबिक रजत के कुछ कपड़े बाउंड्री वाल के पास पड़े थे। कुछ कपड़े दूसरी बाउंड्री पास थे। उसके बाद चश्मा और जूता पड़ा था।

नामजद दोस्तों के साथ ही अन्य के दर्ज किए बयान, बीटीएस का सहारा 

मामले में पुलिस ने रजत की मां अलका द्वारा नामजद आरोपित दोस्त अर्पित त्रिवेदी और तुषार विमल के अलावा अन्य दोस्तों के साथ पूछताछ की। इसके अलावा पुलिस यह ब्योरा जुटा रही है कि पिछले एक हफ्ते में रजत किन-किन लोगों से मिला था। इसके अलावा घटनास्थल के आस पास बीटीएस का सहारा लिया जा रहा है। घटना के समय कितने लोगों के मोबाइल फोन एक्टिव थे। इसके अलावा अन्य बिंदुओं पर पूछताछ कर जानकारी जुटा रही है। ध्यान रहे, 17 नवंबर की शाम रजत अपनी मां अलका से कहकर निकला था कि वह दोस्तों संग पार्टी मनाने के लिए निकला था।

Related Articles

Back to top button