उत्तर प्रदेशराज्य

लैपटॉप का भी मैन्यूफैक्चरिंग हब बनेगा देश

स्वतंत्रदेश,लखनऊ :मोबाइल फोन के बाद भारत एसी, एलईडी लाइट, लैपटाप, टैबलेट जैसे उपकरणों के निर्माण का भी वैश्विक केंद्र बनने को तैयार है। सरकार इन सेक्टरों के निर्माताओं को उत्पादन आधारित प्रोत्साहन (पीएलआइ) स्कीम से जोड़ेगी और यह प्रोत्साहन निर्यात से जुड़ा होगा। अभी इन उपकरणों का मुख्य रूप से चीन, वियतनाम, दक्षिण कोरिया जैसे देशों से आयात किया जा रहा है।

     आम बजट में सभी पीएलआइ स्कीम को पहली अप्रैल से लागू करने की घोषणा की गई।

इस सप्ताह सोमवार को पेश आम बजट में सभी पीएलआइ स्कीम को पहली अप्रैल से लागू करने की घोषणा की गई। महापात्रा ने बताया कि भारत को मैन्यूफैक्चरिंग हब बनाने के लिए उनका विभाग दुनियाभर की ऐसी 1,000 कंपनियों के संपर्क में है, जो भारत में हैं या भारत में आना चाहती हैं।

आइटी व इलेक्ट्रॉनिक्स मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक, आइटी हार्डवेयर की 7,350 करोड़ रुपये की पीएलआइ स्कीम के लिए कैबिनेट नोट तैयार कर लिया गया है। इसके तहत लैपटॉप, टैबलेट जैसे उत्पाद का निर्माण भारत में शुरू हो सकेगा।

Related Articles

Back to top button