रोहतास बिल्डर की सम्पत्ति कुर्क
स्वतंत्रदेश ,लखनऊ:पीयूष रस्तोगी समेत तीन लोगों की सम्पत्ति कुर्क करने की कार्यवाही शुक्रवार को लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट ने शुरू की। एडीसीपी हजरतगंज चिरंजीव नाथ सिन्हा के निर्देशन में हजरतगंज और गौतमपल्ली पुलिस की संगठित टीम ने उनके सुल्तानगंज चौकी क्षेत्र स्थित आवास पर यह कार्यवाही शुरू की।

एडीसीपी हजरतगंज ने बताया कि रोहतास बिल्डर के मालिकों पर सैकड़ों लोगों को प्लाट और फ्लैट देने के नाम पर ठगी का आरोप है। कम्पनी के तीनों निदेशकों के खिलाफ गोमतीनगर, विभूतिखण्ड और हजरतगंज समेत अन्य थानों में करीब 100 से अधिक मुकदमें दर्ज हैं। तीनों मालिक लंबे समय से फरार चल रहे।
गिरफ्तारी न होने पर पुलिस ने न्यायालय से तीनों मालिकों की सम्पत्ति कुरु करने का आदेश लिया था। शुक्रवार सुबह पुलिस की टीम रोहतास बिल्डर के घर पहुंची थी। इस दौरान भारी पुलिस बल मौजूद रहा। पुलिस ने आवास में जो भी सामान मिला उसे जब्त कर लिया।