उत्तर प्रदेशराज्य

पांचवें चरण के मतदान को पोलिंग पार्टियों की रवानगी

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के पांचवें चरण का मतदान कल रविवार को है। इसी चरण में प्रयागराज में भी मतदान होना है। लोकतंत्र के महापर्व मनाने की तैयारी पूरी हो गई है। 27 फरवरी को मतदान कराने के लिए आज शनिवार को पोलिंग पार्टियां रवाना होंगी। पोलिग पार्टियां शहर के चार स्थलों से रवाना होंगी। इन स्थलों पर तैयारी पूरी कर ली गई है। पोलिंग पार्टियों को ले जाने के लिए वाहनों को परिवहन विभाग के अफसर चारों मैदानों में इकट्ठा किए हैं। सुरक्षा कर्मी भी बुला लिए गए हैं। पोलिंग पार्टियां रवाना होने का क्रम सुबह से दोपहर तक चलेगा।

प्रयागराज जिले की 12 विधानसभा सीटों के लिए रविवार की सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो जाएगा। मतदान के लिए 5080 बूथ बनाए गए हैं। प्रति बूथ पर एक पीठासीन अधिकारी और तीन मतदान कर्मी रहेंगे। इन कर्मचारियों को ट्रेनिंग दी जा चुकी है। जिला निर्वाचन अधिकारी व डीएम संजय कुमार खत्री ने बताया कि कर्मचारियों को पोलिंग पार्टियों को निर्धारित स्‍थलों से रवाना किया जाएगा। यहीं से मतदान कर्मियों को गाडिय़ां मुहैया कराई जाएगी। पोलिंग पार्टी रवानगी स्थल पर साइनेज, बैठने के लिए पंडाल, कुर्सी, पीने योग्य पानी, एनाउंसमेंट सिस्टम आदि की व्यवस्था कर दी गई है।

इन चार स्‍थानों से पोलिंग पार्टियों की रवानगी

– मोतीलाल नेहरू नेशनल इंस्टीट्यूट आफ टेक्नालाजी (एमएनएनआइटी)

– नार्दन रीजनल इंस्टीट्यूट आफ प्रिटिंग टेक्नालाजी (एनआरआइपीटी)

– केपी इंटर कालेज ग्राउंड

– परेड ग्राउंड।

Related Articles

Back to top button