उत्तर प्रदेशराज्य

जसप्रीत बुमराह भारत में खेलेंगे टेस्ट मैच

स्वतंत्रदेश,लखनऊ :भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने 5 जनवरी 2018 को टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था। साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन साल पहले रेड बॉल क्रिकेट की शुरुआत करने वाले बुमराह अब तक 17 टेस्ट मैच भारत के लिए खेल चुके हैं, लेकिन हैरान करने वाली बात ये है कि जसप्रीत बुमराह अभी तक भारत में एक भी टेस्ट मैच नहीं खेले हैं। ऐसे में 5 फरवरी को इंग्लैंड के खिलाफ मैदान पर उतरने वाले जसप्रीत बुमराह को एक बड़ी सलाह मिली है।

3 साल पहले भारतीय टीम के लिए टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू कर चुके तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह अब तक करीब डेढ़ दर्जन टेस्ट मैच खेल चुके हैं ।

भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज और मौजूदा क्रिकेट एक्सपर्ट आकाश चोपड़ा ने कहा है कि जसप्रीत बुमराह को भारतीय सरजमीं पर अलग तरह से गेंदबाजी करनी होगी। 17 टेस्ट मैचों में 79 विकेट झटकने वाले जसप्रीत बुमराह शुक्रवार 5 फरवरी से चेन्नई में शुरू हो रहे इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में खेल सकते हैं। इसी मुकाबले से पहले आकाश चोपड़ा ने उनको सलाह दी है। नई बॉल मूव नहीं करती है। ऐसे में उन्हें एसजी बॉल से कुछ अलग करना होगा।

Related Articles

Back to top button