उत्तर प्रदेशराज्य

फर्जी महाधिवक्ता बन बनाया खनन के लिए दबाव

स्वतंत्रदेश,लखनऊ :खुद को महाधिवक्ता बताकर जिलाधिकारी को दबाव में लेने का प्रयास कर रहे एक शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। बताते हैं कि एक व्यक्ति ने जिलाधिकारी कार्यालय में फोन किया था। वह खुद को महाधिवक्ता बता रहा था। उसने किसी प्रकरण में सिफारिश के लिए फोन किया था। वह डीएम पर अपना काम करवाने के लिए दबाव बना रहा था। बातचीत के दौरान ही जिलाधिकारी को फोन करने वाले पर कुछ शक हुआ। इसके बाद उन्होंने महाधिवक्ता से संपर्क किया तो हकीकत सामने आ गई। पता चला कि फोन करने वाला फ्रॉड था।

रायबरेली में खुद को महाधिवक्ता बताकर जिलाधिकारी को दबाव में लेने का प्रयास कर रहे एक शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया है।

बुधवार को उसे डीएम के सामने पेश किया गया तो पहले वह गुमराह करता रहा, फिर माफी मांगने लगा। फिलहाल जिलाधिकारी ने उसे कोतवाली भिजवाया है। शहर कोतवाल अतुल सिंह ने बताया कि आरोपित बछरावां क्षेत्र का रहने वाला विजय कुमार है। उससे पूछताछ की जा रही है। अभी इस मामले में रिपोर्ट नहीं दर्ज की गई है। मालूम हो कि गत दिनों इसी तरह के प्रकरण का राजफाश कर पुलिस ने आरोपित को जेल भेज दिया था। इसके बावजूद ऐसे लोग सबक नही ले रहे।

Related Articles

Back to top button