उत्तर प्रदेशलखनऊ
सेल्फी लेना पड़ा भारी,छात्रा की मौत
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:आगरा के बाह से सटे पिनाहट के प्राचीन क्योरी गांव के खंडहर में रविवार को सेल्फी लेते समय गिरे गुंबद के मलबे में दबकर हाईस्कूल की छात्रा भावना (15) की मौत हो गई। वह परिजन के साथ शिव मंदिर में दर्शन करने के बाद विरासत को देखने के लिए पहुंची थी।
हाईस्कूल की थी छात्रा
क्योरी हार गांव के सुभाष यादव की बेटी भावना पिनाहट के डीपी सिंह इंटर कॉलेज में हाईस्कूल की छात्रा थी। बड़ी बहन पूजा ससुराल से आई थी। रविवार को पूर्वाह्न 11 बजे दोनों बहनें परिजन के साथ शिव मंदिर में दर्शन के लिए गई थीं। इसके बाद सभी गांव के करीब स्थित लगभग 300 साल पुराने खंडहर को देखने चले गए। परिजन के मुताबिक खंडहर घूमने के बाद दरवाजे के बीच खड़े होकर सभी ने फोटो खिंचाए।