उत्तर प्रदेशराज्य

बसपा विधायक विनय शंकर तिवारी की बढ़ी मुश्किलें

स्वतंत्रदेश,लखनऊ :करोड़ों रुपये के बैंक फ्रॉड के मामले में बसपा विधायक विनय शंकर तिवारी व उनके परिवारीजन की मुश्किलें और बढ़ गई हैं। करीब 754.24 करोड़ रुपये के बैंक फ्रॉड के मामले में सीबीआइ के बाद अब प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अपनी कार्रवाई शुरू की है।

करोड़ों रुपये के बैंक फ्रॉड के मामले में बसपा विधायक विनय शंकर तिवारी व उनके परिवारीजन की मुश्किलें और बढ़ गई हैं।

ईडी के जोनल डायरेक्टर राजेश्वर सिंह का कहना है कि मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू की गई है। ध्यान रहे, इस मामले में 19 अक्टूबर को सीबीआइ ने लखनऊ व नोएडा में विनय शंकर की कंस्ट्रक्शन कंपनी गंगोत्री इंटरप्राइजेस लिमिटेड के कार्यालय समेत चार स्थानों पर छापा मारा था।

सीबीआइ ने विधायक विनय शंकर के अलावा उनकी पत्नी रीता तिवारी व रॉयल इंपायर मार्केटिंग प्राइवेट मिमिटेड कंपनी के संचालक अजीत पांडेय समेत अन्य के विरुद्ध केस दर्ज किया था। इस मामले की शिकायत लखनऊ के विभूतिखंड स्थित बैंक आफ इंडिया के स्टार हाउस के जोनल मैनेजर ने की थी। आरोप था कि वर्ष 2012 से 2016 के बीच बैंकों से करोड़ों रुपये का ऋण लिया गया, लेकिन चुकाया नहीं गया।

Related Articles

Back to top button