उत्तर प्रदेशराज्य
दारोगा के घर कूलर में बेहोश मिली किशोरी
स्वतंत्रदेश,लखनऊ : उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में एक हैरतअंगेज मामला सामने आया। रिटायर्ड दारोगा के घर में कूलर के अंदर लापता किशोरी बेहोशी के हालत में बरामद हुई। सूचना पर पहुंची पुलिस रिटायर्ड दारोगा के पौत्र को पकड़कर साथ ले गई है। वहीं, किशोरी का चिकित्सकीय परीक्षण कराया जा रहा है।
घर से शौच के लिए निकली किशोरी संदिग्ध हालात में लापता…
त्रिवेदीगंज थानाक्षेत्र के लोनीकटरा का मामला है। यहां एक 15 वर्षीय किशोरी 26 जनवरी की सुबह घर से शौच के लिए निकली। काफी देर तक न लौटने पर परिवारजन ने किशोरी की तलाश शुरू की। पता न लगने पर परिवारजन ने लोनीकटरा पुलिस को सूचना दी और ग्रामीणों के साथ मिलकर तलाश करने लगे। इस दौरान पुलिस के साथ ग्रामीण गांव के बाहर बने रिटायर्ड दारोगा के मकान में पहुंचे। उनके मकान के अंदर रखे पुराने कूलर के अंदर किशोरी मूर्छित अवस्था में बरामद हुई।
छेड़छाड़ सहित पॉक्सो की धाराओं में कार्रवाई, आरोपित भेजा गया जेल: कोतवाल अशोक कुमार यादव ने बताया कि पहले से दर्ज गुमशुदगी में छेड़छाड़ सहित पॉक्सो आदि की धाराओं की बढोतरीकर सिद्धार्थ को न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उसे जेल रवाना किया गया है।