उत्तर प्रदेशराज्य

नए सत्र की तैयारी पूरी, रैग‍िंग-कोरोना से बचने के खास इंतजाम

स्वतंत्रदेश,लखनऊ :एमबीबीएस-बीडीएस का नया सत्र दो फरवरी से शुरू होगा। केजीएमयू-लोहिया संस्थान में शैक्षिक सत्र की तैयारियां कर ली गई हैं। छात्रों को एक सप्ताह के अंदर की कोरोना निगेटिव रिपोर्ट लाने पर ही हॉस्टल में इंट्री मिलेगी। वहीं अभिभावक से लिखवाकर एक पत्र भी लाना होगा। केजीएमयू में 250 एमबीबीएस व 70 बीडीएस के नए छात्र आएंगे। यहां कैंपस में रैगिंग पर सख्त पाबंदी होगी। संस्थान के प्रॉक्टर प्रो. आरएएस कुशवाहा के मुताबिक छात्रों को 29 व 30 जनवरी को हॉस्टल में रिपोर्ट करना होगा। इस दौरान उन्हें एक सप्ताह के अंदर की कोरोना निगेटिव रिपोर्ट दिखानी होगी। तभी हॉस्टल में रहने की अनुमति मिलेगी। इसके अलावा अभिभावक का सहमति पत्र भी लाना होगा। वहीं लोहिया संस्थान के प्रवक्ता डॉ. श्रीकेश सिंह के मुताबिक 200 सीटें एमबीबीएस की हैं। यहां भी छात्रों को कोरोना रिपोर्ट लाना अनिवार्य होगा, ताकि अन्य में संक्रमण फैलने से बचाया जा सके। सभी के लिए मास्क अनिवार्य होगा।

केजीएमयू में 250 एमबीबीएस व 70 बीडीएस के नए छात्र आएंगे। यहां कैंपस में रैगिंग पर सख्त पाबंदी होगी।

हॉस्टल से लेकर कैंपस में जगह-जगह सीसीटीवी

केजीएमयू में हॉस्टल से लेकर कैंपस तक सीसीटीवी दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए हैं। इससे कैंपस की हर गतिविध कैमरे में होगी। वहीं एंटी रैगिंग सेल के टोल फ्री नंबर, संस्थान के हेल्पलाइन नंबर, ई-मेल पर छात्र रैगिंग की शिकायत कर सकेंगे। यह नंबर पोस्टर-बैनर लगाकर कैंपस में डिस्प्ले कर दिए गए हैं। एंटी रैगिंग को लेकर लगभग 76 लोगों की टीम बनाई गई है।

लोहिया संस्थान में 200 नए छात्र आएंगे। ये कैंपस के बहुमंजिला हॉस्टल में रहेंगे। ऐसे में हॉस्टल की गैलरी में सीटीटीवी लगा दिए गए हैं। प्रवक्ता डॉ. श्रीकेश सिंह के मुताबिक, प्रॉक्टर, प्रोवोस्ट, वाडेन की टीम बना दी गई है। छात्र दिन में गार्ड की निगरानी में हॉस्टल से एकेडमिक ब्लॉक में क्लास के लिए जाएंगे। वहीं रात में रैगिंग का खतरा रहता है।

Related Articles

Back to top button