एनटीपीसी फेज 2 परीक्षा के लिए ऐसे करें डाउनलोड
स्वतंत्रदेश,लखनऊ: रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) आज 12 जनवरी 2021 को नॉन-टेक्निकल पॉपुलर कटेगरी (एनटीपीसी) भर्ती (सीईएन 01/2019) के दूसरे चरण की परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिया है। बोर्ड द्वारा 35 हजार पदों के लिए सेलेक्शन राउंड 1 के अंतर्गत कंप्यूटर आधारित परीक्षा के दूसरे चरण की परीक्षा 16 जनवरी 2021 से आयोजित की जानी है। दूसरे चरण में 27 लाख उम्मीदवार एनटीपीसी परीक्षा में सम्मिलित होंगे।
इस शनिवार से आरंभ होने वाली एनटीपीसी फेज 2 सीबीटी 1 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपने सम्बन्धित रेलवे भर्ती बोर्ड की वेबसाइट पर विजिट करें। इसके बाद प्रवेश पत्र के सम्बन्धित लिंक पर क्लिक करें। फिर नये पेज पर अपने विवरण (अप्लीकेशन नंबर, आदि) भरकर सबमिट करें। इसके बाद उम्मीदवार अपना आरआरबी एनटीपीसी एडमिट कार्ड 2021 स्क्रीन पर देख पाएंगे, जिसका प्रिंट लेने का बाद सॉफ्ट कॉपी भी सेव कर लें।