नगर निगम कर्मियों को एप पर लगानी होगी हाजिरी
स्वतंत्रदेश , लखनऊ:नगर निगम में स्मार्ट सिटी एप 311 से उपस्थिति दर्ज कराने को लेकर जारी संशय को दूर कर दिया गया है। एप से उपस्थिति दर्ज कराने के लिए चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों और सफाई कर्मचारियों को मुक्त रखा गया है। पूर्व में जारी आदेश में समस्त कर्मचारियों को एप से ही अपनी उपस्थिति दर्ज कराने का जिक्र था, जिसका विरोध हो रहा था। कर्मचारी संघ चाहते थे कि चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों और सफाई कर्मचारियों के साथ ही लिपिकीय संवर्ग के कर्मचारियों को इससे मुक्त रखा जाए।
रविवार को नगर निगम कर्मचारी संघ के अध्यक्ष शशि कुमार मिश्र और उपाध्यक्ष कैसर रजा व विजय शंकर पांडेय ने महापौर से मुलाकात कर अपना विरोध दर्ज कराया था। उनका कहना था कि एप से उपस्थिति दर्ज कराने में कर्मचारयों को परेशानी हो रही है और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के पास ऐसे फोन भी नहीं है, जिस पर एप लोड हो सके।