उत्तर प्रदेशराज्य
प्राइवेट नौकरी भी दिलाएगा सेवायोजन विभाग
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:सरकारी नौकरी के लिए बेरोजगारों का नाम भेजने वाला विभाग अब निजी कंपनियों में नौकरी दिलाने का काम भी करेगा। इस वर्ष प्रदेश में 572 रोजगार मेला लगाने के साथ ही इस महीने के अंत तक सरकारी विभागों में 40 हजार रिक्तपद ऑनलाइन हो जाएंगे।
सेवायोजन विभाग के उपनिदेशक पीके पुंडीर ने बताया कि संविदा भर्ती के साथी निजी कंपनियों की पूरी जानकारी अपलोड कर दी गई है। वेबसाइट पर जाकर बेरोजगार मनचाही नौकरी की जानकारी ले सकता है। सरकारी विभागों में संविदा भर्ती के लिए 18 से 45 वर्ष तक के बेरोजगारों के लिए अकेले सरकारी विभागों में करीब 40,000 भॢतयां होंगी। इनमें से एक हजार रिक्तियों की सूचना वेब पोर्टल पर अपलोड कर दी गई है। सेवायोजन विभाग के वेबसाइट Sewayojan.up.nic पर कोई भी बेरोजगार एक क्लिक पर नौकरी की पूरी जानकारी ले सकता है।