आने वाली है सरकारी नौकरी की बहार- UPPSC
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :वर्ष 2021 युवाओं के लिए नई उम्मीद लेकर आया है। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) मौजूदा साल में हजारों पद की भर्ती निकालेगा। भर्ती निकालने के लिए अलग-अलग विभागों से अधियाचन मंगाया गया है। कई विभागों ने अधियाचन भेज दिया है। वहीं, कुछ से विभागों से अधियाचन आना है। अधियाचन मिलते भर्ती निकालने की प्रक्रिया शुरू होगी। जिन विभागों के लिए 2020 में आवेदन लिया जा चुका है, उसकी भर्ती तीन से चार माह में पूरी करने का लक्ष्य तय किया गया है।
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग का जोर नई भर्ती निकालने के साथ पुरानी को तेजी से निस्तारित करने पर है। वैसे, पुरानी भर्तियां ज्यादा नहीं बची है। सिर्फ कुछ पद ऐसे हैं जिनके लिए आवेदन की प्रक्रिया पूरी की गई है। ऐसी भर्तियों को मार्च-अप्रैल तक निस्तारित किया जा सकता है, जबकि जिन विभागों से अधियाचन जा चुका है, उसका विज्ञापन कुछ दिनों के अंतराल में निकाला जाएगा। बचे साक्षात्कार की प्रक्रिया भी शीघ्र पूरी करके नियुक्ति देने का लक्ष्य बनाया गया है।
इसी प्रकार कर्मचारी राज्य बीमा योजना स्टाफ नर्स के 90, श्रम विभाग के एलोपैथिक चिकित्साधिकारी के 256, सिविल यूपी पालिका सहायक अभियंता के 25, अवर अभियंता केंद्रीय संक्राम्य संवर्ग के 22, आवास एवं शहरीय नियोजन विभाग में सहायक नगर नियोजक के 12, यूपी आवास एवं विकास परिषद में संपत्ति प्रबंधक के 11, आयुर्वेद चिकित्साधिकारी के 250, चिकित्साधिकारी होम्योपैथिक के 72, यूनानी चिकित्साधिकारी के 101, कर्मशाला अनुदेशक के सात प्रकार के 173, प्रवक्ता कर्मशाला अधीक्षक के 22 प्रकार के 275, प्रवक्ता-कर्मशाला अधीक्षक-प्रशिक्षण एवं सेवायोजन अधिकारी-शोध अधिकारी के 25 प्रकार के 127, प्रवक्ता अभियंत्रण विभिन्न शाखाओं में 143 पदों का अधियाचन मिला है।