उत्तर प्रदेशलखनऊ

अमीनाबाद में चली गोली ,मची चीखपुकार

स्वतंत्रदेश,लखनऊ :अमीनाबाद में बुधवार दोपहर अचानक गोली चलने से चार राहगीर घायल हो गए और इलाके में चीखपुकार के साथ भगदड़ मच गई। गोली कैशवैन के सुरक्षाकर्मी राधेश्याम की लोडेड बंदूक गिरने से चली। पुलिस ने घायलों को बलरामपुर अस्पताल में भर्ती कराया और मुकदमा दर्ज कर सुरक्षाकर्मी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

        अमीनाबाद में अचानक गोली चलने से मची चीखपुकार, चार घायल 

राधेश्याम अंबेडकरनगर का रहने वाला है और ओम सिक्योरिटी में सुरक्षाकर्मी है। इस कंपनी के सुरक्षाकर्मी राइटर सेफगार्ड एजेंसी की कैशवैन को सुरक्षा देते हैं। बुधवार को लाटूश रोड स्थित एटीएम में नकदी डालने के बाद कैशवैन चारबाग की तरफ बढ़ी तो जाम में फंस गई।

राधेश्याम नीचे उतरकर रास्ता खाली कराने लगा। इसी बीच बॉम्बे फर्नीचर के पास पीछे से बाइक सवार ने राधेश्याम को टक्कर मार दी। इससे राधेश्याम गिर गया और हाथ से लोडेड बंदूक छूटते ही फायर हो गया। हादसे में सरोजनीनगर के अब्दुल हक उर्फ शेख, सिटी स्टेशन वजीरगंज के मो. खालिक, आलमबाग के ऋषभ कुमार और राहुल कुमार जख्मी हो गए।

 

 

 

Related Articles

Back to top button