उत्तर प्रदेशराज्य
डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा करेंगे एमओयू
स्वतंत्रदेश , लखनऊ :प्रदेश में प्राइमरी स्तर से ही विद्यार्थियों को रोजगारपरक शिक्षा देने के लिए लघु उद्योग सरकारी प्राइमरी स्कूलों में लगाए जाएंगे स्मार्ट टीवी, बेहतर होगी पढ़ाई। टास्क फोस की बैठक में भारतीय भाषाओं को बढ़ावा देने पर जोर। सभी स्कूलों को टैबलेट उपलब्ध कराया जाएगा। नई शिक्षा नीति 2020 को लागू करने के लिए गठित टास्क फोर्स की पांचवी बैठक में यह निर्णय लिया गविभाग सहित अन्य विभागों के साथ जल्द एमओयू किया जाएगा।
सोमवार को विधानभवन में स्थित कार्यालय में उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा की अध्यक्षता में नई शिक्षा नीति 2020 को लागू करने के लिए गठित टास्क फोर्स की पांचवी बैठक में यह निर्णय लिया गया। डॉ. शर्मा ने निर्देश दिए कि एमओयू जल्द से जल्द किए जाएं, ताकि नए सत्र से इस व्यवस्था को लागू कराया जा सके।