उत्तर प्रदेशलखनऊ
लोहिया संस्थान में डॉ. भुवन चंद्र को लगाया गया कोरोना टीका
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :कोरोना टीकाकरण की तैयारियों को परखने के लिए राजधानी लखनऊ में शनिवार को छह स्थानों पर पूर्वाभ्यास (ड्राई रन) किया जा रहा है। इसके बाद 05 जनवरी से पूरे प्रदेश में ड्राई रन अभियान चलाया जाएगा।
अपर मुख्य सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि राजधानी में केजीएमयू, लोहिया संस्थान, एसजीपीजीआई, सीएचसी माल, मलिहाबाद और सहारा हॉस्पिटल में चलाया जाएगा। इसमें कोविड-19 टीकाकरण के लिए तय प्रोटोकॉल का पालन करते हुए टीकाकरण करने का पूर्वाभ्यास होगा