उत्तर प्रदेशराज्य

सभी प्राइमरी स्कूलों का कराया जाएगा सेफ्टी ऑडिट

उत्तर प्रदेश में सभी विद्यालयों का जल्द सुरक्षा ऑडिट कराया जाएगा। भवन, खेल के मैदान व प्रयोगशालाओं में सुरक्षा से संबंधित किन-किन बातों का विशेष ख्याल रखा जाना है, इसके अहम बिंदुओं की सूची भी तैयार कर भेजी गई है।

यही नहीं स्कूली शिक्षा महानिदेशालय की ओर से साल में दो बार मॉकड्रिल कर तैयारी परखने के निर्देश दिए गए हैं। अग्निशमन यंत्रों के साथ-साथ आपदा के समय सुरक्षित निकास की व्यवस्था हो इसका विशेष ख्याल रखने के भी आदेश दिए गए हैं।

महानिदेशक, स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा की ओर से सभी जिलों को यह निर्देश भेजे गए हैं। महानिदेशालय ने लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) से मानक के अनुसार, सुरक्षा के लिए क्या कदम उठाए जाएं, इसकी सूची तैयार कर भेजी है।अधीक्षण अभियंता योगेन्द्र सिंह की ओर से भेजे गए पत्र के मुताबिक, विद्यालय भवन में छत व दीवारों में दरार न हो, फाल्स सीलिंग ढीली न हो, कक्षा कक्ष में दीवारों का प्लास्टर ठीक हो, प्रवेश व निकास की समुचित व्यवस्था हो, स्कूल के सभी गलियारे बाधा रहित हों, फर्श का टाइल्स टूटा न हो और वह अत्याधिक फिसलन वाली न हो।

Related Articles

Back to top button