उत्तर प्रदेशराज्य
देशी शराब की दुकान में लगी आग, दुकानदार की मौत
स्वतंत्रदेश,लखनऊ : शुक्रवार की देर रात देशी शराब के ठेके में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। अग्निकांड में दुकान के अंदर सो रहे सेल्समैन की झुलसकर दर्दनाक मौत हो गई। हादसे में करीब 60 पेटी शराब भी जलकर खाक हो गई। वहीं सेल्समैन की बाइक भी जल गई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है और मामले की पड़ताल कर रही है।
आग की जानकारी किसी को नहीं हो सकी। सुबह करीब चार बजे गुजर रहे किसान ने ठेके के अंदर से धुंआ निकलते देखा तो उसे अनहोनी की आशंका हुई। उसने घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस के पहुंचने पर दुकान के अंदर जा कर देखा तो पूरी दुकान जलकर राख हो गई थी। इसके साथ सेल्समैन का जला हुआ शव भी पड़ा था।