लोगों को PM आवास का लाभ देने की तैयारी में CM
स्वतंत्रदेश, लखनऊ :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शुक्रवार को वर्चुअल कार्यक्रम में गरीबों को सस्ते आवास उपलब्ध कराने की योजना का शुभारंभ करने के बाद से योगी आदित्यनाथ सरकार बड़े मिशन में लग गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का लक्ष्य अब करीब सात लाख 50 हजार लोगों को पीएम आवास देने का है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का मानना है कि प्रदेश में एक अपना घर होना हर व्यक्ति का मूल अधिकार है। प्रधानमंत्री (पीएम) आवास योजना से लोगों को अब आसानी से आवास उपलब्ध हो रहे हैं। अब तक देश में इस योजना के तहत उपलब्ध कराए गए करीब दो करोड़ आवासों के लाभार्थी परिवारों में से 30 लाख परिवार उत्तर प्रदेश से हैं। अब एक बार फिर नए वर्ष में योगी आदित्यनाथ सरकार ने आवास से वंचित समाज के एक वर्ग को एक बड़ी सौगात देने की तैयारी की है। अब प्रदेश सरकार प्रदेश के साढ़े सात लाख लोगों को पीएम (प्रधानमंत्री) आवास योजना का लाभ देगी।