उत्तर प्रदेशराज्य
फास्टैग के लिए 15 फरवरी तक मिली मोहलत
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :एनएचएआइ ने 31 दिसंबर की रात से टोल प्लाजा पर कैश की लाइन पूरी तरह से खत्म करने केे निर्देेेेश पर कुछ दिन की छूट दे दी है। अब 15 फरवरी 2021 तक टोल प्लाजा पर कैश की लाइन चलेगी। उसके बाद फास्टैग के वाहन ही निकल पाएंगे। अगर वाहन में फास्टैग नहीं लगा होगा तो टोल प्लाजा पर निर्धारित शुल्क का दो गुना जुर्माना देना होगा। खासबात रहेगी कि टोल प्लाज पर फास्टैग के काउंटर पर फास्टैग खरीदने की व्यवस्था उपलब्ध रहेगी।
15 फरवरी के बाद अब फास्टैग लगे वाहन ही बिना किसी जुर्माने आसानी से निकल सकेंगे। उन्होंने बताया कि फास्टैग के बिना वाहनों को दोगुना जुर्माने का प्राविधान किया गया है। ऐसे वाहनों का नंबर व डिटेल भी प्राधिकरण एकत्रित करेगा।