उत्तर प्रदेशराज्य

सीएम ने बांटा टेबलेट, वैज्ञानिक हॉकिन्स भी उदाहरण

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:डॉ. शकुंलता मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय के अभियांत्रिक और प्रौद्योगिकी संकाय भवन का शिलान्यास सीएम योगी ने किया। इस अवसर पर सीएम योगी ने विश्वविद्यालय के छात्रों को टैबलेट वितरण भी किया। सीएम योगी ने कहा कि मध्यकाल में कवि हुए महाकवि सूरदास, उनसे सभी प्रभावित हुए हैं। अष्टावक्र भी एक उदाहरण हैं, जिन्होंने इस समाज को दिशा दी। इसी तरह वैज्ञानिक स्टीफन हॉकिन्स भी एक उदाहरण हैं, जिन्होंने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।

गुरुवार को छात्रा पूजा को सीएम योगी ने टेबलेट भेंट किया। - Dainik Bhaskar
गुरुवार को छात्रा पूजा को सीएम योगी ने टेबलेट भेंट किया।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि दिव्यांगजन समाज को दिशा देने अग्रणी रहे हैं। उत्तर प्रदेश में असीम ऊर्जा है, प्रकृति और परमात्मा का असीम वरदान प्राप्त है। ये विश्वविद्यालय अपने आप में है, जो दिव्यांगजन को सशक्त कर रहा है। हमने टैबलेट स्मार्टफोन वितरण योजना को अभी छह महीने पहले ही शुरू किया था, आज उसी क्रम में ये वितरण किया जा रहा है।

प्रधानमंत्री की डिजिटल इंडिया मंशा को हम पूरा कर रहे हैं। दिव्यांगजन को 12 हजार सालाना रुपए दे रहे हैं। कृत्रिम अंग वितरण में हम अब सहायता राशि दस हजार रुपए दे रहे हैं। इसके साथ ही दो लाख 65 हजार से अधिक दिव्यांगजन को कृत्रिम अंग वितरित किए गए हैं।

Related Articles

Back to top button