52 अफसरों के प्रमोशन के बाद बदले जाएंगे कई IPS
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :उत्तर प्रदेश पुलिस महकमे में बीते दिनों बड़े स्तर पर अफसर प्रमोट हुए हैं। जिसमें चार IG से ADG, DIG से IG और SSP से DIG के कुल 52 अफसरों का प्रमोशन हुआ है। अब नए साल के दूसरे हफ्ते में पुलिस विभाग में बड़े फेरबदल की संभावना है।
PPS अफसरों के भी बड़े पैमाने पर होगी अदला-बदली
नए साल की शुरुआत में IPS अफसरों के अलावा PPS अफसरों को भी बड़ी संख्या में इधर से उधर किए जाने की सुगबुगाहट है। दरअसल‚ अगले वर्ष पंचायत चुनाव से पहले राज्य सरकार प्रशासनिक मोर्चे पर अपने कील-कांटे मजबूत कर लेना चाहती है। बीते कुछ दिनों से जिन जिलों का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है‚ वहां तैनात अफसरों को हटाया जाना तय माना जा रहा है।
आगरा रेंज के IG ए. सतीश गणेश को भी उनके अच्छे कामकाज का इनाम आगरा अथवा किसी अन्य महत्वपूर्ण जोन को देकर मिल सकता है।ADG बन चुके ज्योति नारायण को किसी जोन की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है।वहीं तीन वर्ष से अधिक समय से आगरा में तैनात ADG अजय आनंद को दूसरी जगह भेजा जाएगा। इसी तरह नवनीत सिकेरा के ADG बनने के बाद पुलिस मुख्यालय में भी फेरबदल होना तय है।