सेवानिर्वित के घर में लूटपाट का मामला
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:दूरसंचार विभाग से सेवानिवृत्त कर्मचारी के घर आरोपित खुद को कुरियर वाला बताकर श्रीचंद के घर में दाखिल हुए थे।एडीसीपी उत्तरी राजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि मूल रूप से कुशीनगर के पटहेरवा थाना क्षेत्र स्थित कस्तूरबा गांव निवासी जितेंद्र प्रताप शाही के बेटे आदित्य और गाजीपुर जिले के खानपुर सिंगारपुर निवासी सत्येंद्र कुमार सिंह के बेटे सक्षम रघुवंशी को गिरफ्तार किया गया है।
सेक्टर 19 इंदिरानगर निवासी श्रीचंद चौबे के घर में दोनों सोमवार रात में दाखिल हो गए थे। इस दौरान श्रीचंद को बंधक बनाकर दोनों ने लूटपाट की थी और भाग निकले थे। सीसी फुटेज के जरिए पुलिस ने दोनों की पहचान की थी। घटना के अनावरण पर श्रीचंद ने पुलिस का आभार व्यक्त किया है।
आरोपितों के पास से एक नकली पिस्टल भी बरामद की गई है। यही नहीं लूट की चेन, अंगूठी, पायल, सिक्के, विदेशी करेंसी व अन्य सामान मिले हैं। सर्विलांस की मदद से पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है।